भु नक्शा राजस्थान | Bhu naksha Rajasthan : राजस्व मंडल एवं भूमि सुधार विभाग ने राजस्थान में ऑनलाइन भू नक्शा देखने की सुविधा शुरू कर दी है। अब राजस्थान राज्य के सभी रहवासी अपने खेत या प्लाट का भू नक्शा ऑनलाइन चेक कर सकते है। इस बात को भी ध्यान में रखिये कि यह भू नक्शा राजस्थान ऑनलाइन सुविधा बिलकुल निःशुल्क है, मतलब यह कि आप घर बैठे बिना कोई पैसा खर्च किये अपना भू नक्शा डाउनलोड एवं प्रिंट कर सकते है। इसके लिए आपके पास अपने खेत, जमीन या प्लाट का खसरा नंबर होना आवश्यक है।
भू नक्शा राजस्थान ऑनलाइन चेक करने कि सुविधा कि जानकारी ना होने के कारण हमारे किसान भाई और दूसरे लोग इस सुविधा का पूरा लाभ नहीं ले पा रहे है। इसलिए हम इस आर्टिकल में आपको राजस्थान के किसी भी जिल्ले में अपनी जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन कैसे चेक करे इसकी जानकारी step-by-step बताएँगे। इसके लिए आपके पास एक कंप्यूटर या मोबाइल और इंटरनेट होना अनिवार्य है। यदि आपके या आपके किसी दोस्त को अपनी खेत का भू नक्शा प्राप्त करना है तो आप यहाँ पर बताई गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़िए और भू नक्शा राजस्थान कि आधिकारिक वेबसाइट www.bhunaksha.raj.nic.in/ पर जाकर अपना भू नक्शा केवल ५ मिनट में डाउनलोड कर लीजिये।
जहा ऑनलाइन भू नक्शा उपलब्ध है राजस्थान के उन जिल्लो कि सूचि
राजस्थान के सभी नागरिको के लिए हमारे पास एक खुशखबरी है। अब आप राज्य के किसी भी शहर या गांव में हो, आपको अपने खेत या प्लाट का भू नक्शा प्राप्त करने के लिए किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने कि कोई आवश्यकता नहीं है। यदि आपके पास अपने जमीन का खसरा नंबर है तो आप घर बैठे अपना भू नक्शा राजस्थान ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कर सकते है। इस समय ऑनलाइन भू नक्शा २०२१ कि सुविधा राजस्थान के निचे बताये गए सभी जिल्लो में उपलब्ध है।
भू नक्शा डाउनलोड हेतु राजस्थान के जिल्लो कि सूचि | |
अजमेर (Ajmer) | जालौर (Jalor) |
अलवर (Alwar) | झालावाड़ (Jhalawar) |
बांसवाड़ा (Banswara) | झुंझुनू (Jhunjhunu) |
बारां (Baran) | जोधपुर (Jodhpur) |
बाड़मेर (Barmer) | करौली (Karauli) |
भरतपुर (Bharatpur) | कोटा (Kota) |
भीलवाड़ा (Bhilwara) | नागौर (Nagaur) |
बीकानेर (Bikaner) | पाली (Pali) |
बूंदी (Bundi) | प्रतापगढ़ (Pratapgarh) |
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) | राजसमंद (Rajsamand) |
चुरु (Churu) | सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) |
दौसा (Dausa) | सीकर (Sikar) |
धौलपुर (Dholpur) | सिरोही (Sirohi) |
डूंगरपुर (Dungarpur) | श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) |
हनुमानगढ़ (Hanumangarh) | टोंक (Tonk) |
जयपुर (Jaipur) | उदयपुर (Udaipur) |
जैसलमेर (Jaisalmer) | – |
भू नक्शा राजस्थान ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कैसे करे
भू नक्शा राजस्थान ऑनलाइन सुविधा का उपयोग करने के लिए आपके पास एक कंप्यूटर या लैपटॉप या मोबाइल फ़ोन और इंटरनेट होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त आपको अपने खेत या प्लाट का खसरा नंबर भी पता होना चाहिए। अब हम आपको राजस्थान में अपना भू नक्शा ऑनलाइन देखने कि प्रक्रिया को आसान भाषा में समझायेंगे। आपको अच्छे से समझाने के लिए हमने हर step के साथ एक स्क्रीनशॉट भी जोड़ दिया है।
स्टेप १: अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में एक वेब ब्राउज़र ओपन कीजिये और भू नक्शा राजस्थान कि आधिकारिक वेबसाइट https://bhunaksha.raj.nic.in/ को विज़िट कीजिये। यदि आपको आधिकारिक वेबसाइट ओपन करने में कोई समस्या हो रही हो तो यहाँ पर दिए गए ऑनलाइन भू नक्शा राजस्थान २०२१ के लिंक पर क्लिक करे, इससे आप सीधे भू नक्शा पोर्टल पर पहोच जायेंगे।
स्टेप २: अब आपको अपने स्क्रीन पर बायीं ओर ऊपर कि तरफ कुछ विकल्प दिखेंगे। यहाँ पर आपको अपना जिल्ला, तहसील, RI, हल्का, गांव और शीट नंबर सेलेक्ट करना है। इसको अच्छे से समझने के लिए आप निचे दिए गए स्क्रीनशॉट को देखिये।
स्टेप ३: यदि आप चाहे तो अपने खेत या प्लाट के जमीन का भू नक्शा प्लाट नंबर या खसरा नंबर कि सहायता से ढूंढ सकते है। इसके लिए आपको स्क्रीन पर दिखाए गए सर्च बॉक्स में अपना खसरा नंबर डालकर सर्च बटन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप ४: यदि आपने अपना गांव एवं शीट नंबर सेलेक्ट किया है तो अब आपको स्क्रीन कि दायी तरफ दिखाए जा रहे नक़्शे में अपनी भूमि का खसरा नंबर सेलेक्ट करना होगा।
स्टेप ५: जैसे ही आप नक़्शे पर अपना खसरा नंबर सेलेक्ट करेंगे, आपको उस खेत या प्लाट के मालिक, क्षेत्रफल एवं अन्य जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी। उस जानकारी को ध्यान से पढ़िए और यदि वह सही है तो निचे दिए गए “Nakal” विकल्प पर क्लिक कीजिये।
स्टेप ६: आप “Nakal” पर क्लिक करेंगे तो तुरंत एक नया विंडो पेज खुलेगा। इस विंडो में आपको सेलेक्ट कि गयी जमीन का भू नक्शा राजस्थान से सम्बंधित सारी जानकारी मिल जाएगी।
स्टेप ७: इसमें आपको “Single Plot” या “All Plots of Same Owner” में से किसी एक विकल्प को चुनना है और फिर यदि आप अपने खेत या प्लाट का भू नक्शा राजस्थान डाउनलोड या प्रिंट करना चाहते है तो “View Report PDF” विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
स्टेप ८: अब आप स्क्रीन पर दायी तरफ ऊपर दिए गए विकल्पों कि मदद से अपना खेत का भू नक्शा डाउनलोड एवं प्रिंट कर सकते है।
ऑनलाइन भू नक्शा राजस्थान अपने मोबाइल पर कैसे डाउनलोड करे
राजस्थान एक बहोत बड़ा प्रदेश है, इसमें बहोत सारे किसान, मजदुर और अन्य खातेदार रहते है। सबके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं होता, लेकिन अगर आपके पास एक स्मार्टफोन मोबाइल है तो आप अपने खेत या प्लाट कि जमीन का भू नक्शा आसानी से ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको कोई एप्लीकेशन डाउनलोड/इनस्टॉल करने कि आवश्यकता नहीं है। आपके फ़ोन में इंटरनेट एवं एक वेब ब्राउज़र होना आवश्यक है। तो चलिए हम आपको बताते है कि मोबाइल में अपना भू नक्शा राजस्थान २०२१ ऑनलाइन कैसे चेक करे।
स्टेप १: अपने मोबाइल में इंटरनेट ON कीजिये और वेब ब्राउज़र में भू नक्शा राजस्थान आधिकारिक वेबसाइट www.bhunaksha.raj.nic.in/ पर जाइये।
स्टेप २: अब आपको अपना जिल्ला, तहसील, RI, हल्का, गांव और शीट नंबर सेलेक्ट करना है, आप चाहे तो अपने प्लाट/खसरा नंबर से अपना भू नक्शा ऑनलाइन सर्च कर सकते है।
स्टेप ३: अब आपको स्क्रीन पर दिख रहे नक्शो में से अपना प्लाट नंबर (खसरा नंबर) सेलेक्ट करना है और उस से संबधित जानकारी को पढ़कर “Nakal” पर क्लिक करना है।
स्टेप ४: उसके बाद आप “View Report PDF” को चुनिए और डाउनलोड या प्रिंट ऑप्शन को चुनकर अपना भू नक्शा मोबाइल पर डाउनलोड कर लीजिये।
भू नक्शा राजस्थान से सम्बंधित कुछ सामान्य प्रश्न
भू नक्शा राजस्थान ऑनलाइन सुविधा बहोत उपयोगी है। यह सुविधा आपका समय बचाती है और आपको अपने खेत, प्लाट या जमीन के नक़्शे कि जानकारी घर बैठे प्राप्त हो जाती है। लेकिन राजस्थान भू नक्शा ऑनलाइन से संबधित कुछ उलझन से भरे प्रश्न है जिनका उत्तर हम आपको यहाँ पर बताएँगे।
प्रश्न १: राजस्थान जमीन का भू नक्शा कैसे देखे?
आपको अपने खेत या प्लाट का राजस्थान जमीन का नक्शा देखने के लिए भू नक्शा राजस्थान के आधिकारिक वेबसाइट www.bhunaksha.raj.nic.in/ पर जाकर अपना जिल्ला, तहसील और गांव चुनकर फिर अपना खसरा नंबर डालना होगा। इसके बाद आपकी जमीन का नक्शा स्क्रीन पर प्रगट हो जायेगा।
प्रश्न २: राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड कैसे करे?
आप भू नक्शा राजस्थान कि आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना जिल्ला, तहसील, गांव और खसरा नंबर कि सहायता से राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड कर सकते है। भू नक्शा डाउनलोड करने हेतु आपको “Show Report PDF” विकल्प को सेलेक्ट करना होगा फिर आपको स्क्रीन पर भू नक्शा डाउनलोड का विकल्प दिखेगा।
प्रश्न ३: अपने नाम से राजस्थान भू नक्शा कैसे निकाले?
यदि आपको अपने खेत, प्लाट या भूमि/जमीन का भू नक्शा राजस्थान ऑनलाइन निकालना है तो आपके पास सम्बंधित जमीन का खसरा नंबर होना अनिवार्य है। खसरा नंबर आपको जमीन के दस्तावेज में मिल जायेगा। इस समय अपने नाम से राजस्थान भू नक्शा निकालने कि सुविधा उपलब्ध नहीं है।
प्रश्न ४: अपने जमीन का नक्शा राजस्थान ऑनलाइन न मिले तो क्या करे?
यदि आपको अपनी जमीन का भू नक्शा राजस्थान ऑनलाइन नहीं मिल रहा तो इसका मतलब कि आपकी जमीन का नक्शा राजस्थान सरकार के ऑनलाइन डाटा में अपडेट नहीं हुआ है। एसी परिस्थिति में आपको नजदीकी राजस्व मंडल के कार्यालय में संपर्क करना होगा। आपको अपने जमीन का नक्शा वही से प्राप्त होगा।
अंतिम शब्द:
इस आर्टिकल में हमने आपको अपना भू नक्शा राजस्थान २०२१ ऑनलाइन कैसे चेक करे यह समझाया। आप इस आर्टिकल को अपने मित्रो एवं रिश्तेदारों के साथ शेयर करिये ताकि वो भी इस निःशुल्क सुविधा का लाभ उठा कर अपनी भूमि का भू नक्शा राजस्थान डाउनलोड एवं प्रिंट कर सके। यदि आपको भू नक्शा राजस्थान से संबधित कोई समस्या है या आपको इस बारे मे अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमको निचे कमेंट बॉक्स/सेक्शन में पूछिए, हमको आपकी मदद करके ख़ुशी मिलेगी।