भूलेख वेस्ट बंगाल खतियान व प्लाट इनफार्मेशन ऑनलाइन चेक कैसे करे?: पश्चिम बंगाल के भूमि एवं भूमि सुधार विभाग ने Bhulekh West Bengal Khatian & Plot Information सुविधा अब ऑनलाइन शुरू कर दी है। अब आपको पश्चिम बंगाल भूलेख खसरा, खतौनी, खतियान और जमाबंदी नक़ल प्राप्त करने के लिए किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने की जरुरत नहीं। राजस्व विभाग ने बंगलार भूमि (www.banglarbhumi.gov.in) के नाम से एक वेबसाइट पोर्टल शुरू किया है जिसकी सहायता से आप घर बैठे-बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से भूलेख पश्चिम बंगाल खतियान और प्लाट इनफार्मेशन निकाल सकते है।
पश्चिम बंगाल में बहोत सारे गांव है जिसमे हमारे किसान भाई और अन्य गरीब लोग रहते है। West Bengal Bhulekh 2021 Online Khatian Download की सुविधा अब लगभग सभी जिल्लो में उपलब्ध हो गई है। यदि आपके पास कोई खेत, प्लाट या जमीन है तो आपको उसके सम्बंधित सारी जानकारी WB Bhulekh के आधिकारिक वेबसाइट बंगलार भूमि पर मिल जाएगी। इसके लिए आपके पास अपनी जमीन का खतियान नंबर या प्लाट नंबर होना आवश्यक है।
इस आर्टिकल में हम आपको WB Bhulekh Khatian & Plot Information Online Search करने के बारे में सबकुछ बताएंगे। यदि आप या आपका कोई दोस्त अपने खेत या प्लाट का विवरण (खसरा, खतौनी व जमाबंदी) ऑनलाइन चेक करना चाहता है तो आपको इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना चाहिए।
वेस्ट बंगाल के उन जिल्लो की सूचि जहाँ WB भूलेख ऑनलाइन उपलब्ध है
राजस्व विभाग एवं भूमि सुधार विभाग ने BanglarBhumi पोर्टल पर WB land record online चेक एवं डाउनलोड की सुविधा प्रदान की है। यह सुविधा का लाभ लेने के लिए आपके पास इसकी सम्पूर्ण जानकारी होना जरुरी है। आप अपनी जमीन का भूलेख वेस्ट बंगाल खतियान व प्लाट इनफार्मेशन ऑनलाइन चेक कैसे करे, इससे पहले आपको ये जानना होगा की क्या Bangla Bhumi Record Online आपके जिल्ले में उपलब्ध है या नहीं? यहाँ पर हम पश्चिम बंगाल के उन जिल्लो की लिस्ट (सूचि) दे रहे है जहा पर Bhulekh West Bengal Khatian & Property Detail ऑनलाइन उपलब्ध है।
ऑनलाइन भूलेख हेतु वेस्ट बंगाल के जिल्लो की सूचि | |
Alipurduar | Jhargram |
Bankura | Kolkata |
Paschim Bardhaman | Kalimpong |
Purba Bardhaman | Malda |
Birbhum | Paschim Medinipur |
Cooch Behar | Purba Medinipur |
Darjeeling | Murshidabad |
Uttar Dinajpur | Nadia |
Dakshin Dinajpur | Uttar 24 Pargana |
Hooghly | Dakshin 24 Pargana |
Howrah | Purulia |
Jalpaiguri | ———– |
भूलेख वेस्ट बंगाल ऑनलाइन कैसे चेक करे WB Khatian & Plot Information
पश्चिम बंगाल भूलेख ऑनलाइन खतियान और प्लाट इनफार्मेशन देखने के लिए आपको बंगलार भूमि के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहा पर अपनी जमीन के खतियान नंबर या प्लाट नंबर की सहायता से आप अपने खेत या प्लाट का विवरण एवं ताज़ा जानकारी प्राप्त कर सकते है। तो चलिए स्टेप-by-स्टेप Bhulekh WB Khatian & Plot Information Search Online की पूरी प्रक्रिया को जानते है।
स्टेप १: बंगलार भूमि के आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल को विज़िट करे।
अपनी जमीन का WB Bhulekh Khatian & Plot Information Search Online करने के लिए सबसे पहले आपको बंगाल भूमि सुधार विभाग के आधिकारिक वेबसाइट www.banglarbhumi.gov.in पर जाना होगा। इसके लिए आप अपने मोबाइल या कम्प्यूटर पर एक ब्राउज़र ओपन करे और राजस्व विभाग बंगाल भूलेख का वेबसाइट एड्रेस दाखिल करे।
स्टेप २: बंगलार भूमि के वेबसाइट पर “Know Your Property” सेक्शन को सेलेक्ट करे।
जैसे ही आप बंगलार भूमि वेबसाइट विज़िट करेंगे, तो आपको उसके मुखपृष्ठ पर ऊपर की तरफ कुछ सेक्शंस नज़र आएंगे। यहाँ पर आपको “Know Your Property” वाले सेक्शन को सेलेक्ट करना है, क्योंकि Bangla Bhumi Record Online इसी सेक्शन के भीतर उपलब्ध है।
स्टेप ३: अपना District, Block एवं Mouza सेलेक्ट करे।
अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपना जिल्ला, ब्लॉक और मौजा सेलेक्ट करना होगा। आपकी जमीन जिस जिल्ले में है, जिस ब्लॉक में है और जिस मौजा में है उसको ढूंढे और सेलेक्ट करे। उसके बाद अगले स्टेप की तरफ चयन करे।
स्टेप ४: Search by Khatian या Search by Plot में से कोई एक विकल्प सेलेक्ट करे।
अपनी जमीन का भूलेख वेस्ट बंगाल प्राप्त करने के लिए आपको उस जमीन का खतियान नंबर या प्लाट नंबर में से कोई एक डिटेल दाखिल करनी होगी। अगर आपके पास खतियान नंबर मौजूद है तो Search by Khatian विकल्प को सेलेक्ट करे।
स्टेप ५: अपनी जमीन का Khatian Number प्रविष्ट करे।
अब आपको अपनी जमीन का खतियान नंबर (Khatian Number) स्क्रीन पर दिए गए बॉक्स में प्रविष्ट करना है। यह जानकारी आपके जमीन के कागज़ात में मिल जाएगी।
स्टेप ६: कैप्चा कोड दाखिल करे और View बटन पर क्लिक करे।
अपना Khatian Number दाखिल करने ने बाद आपको स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कॉड को उसके पास दिए गए बॉक्स में प्रविष्ट करना है। खतियान संख्या और कैप्चा कॉड दाखिल करने के बाद आपको View बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप ७: अपनी जमीन का भूलेख खसरा खतौनी/खतियान, जमाबंदी विवरण चेक करे।
जैसे ही आप View बटन पर क्लिक करेंगे, आप सामने अपनी जमीन का पूरा विवरण खुल जाएगा। आप WB Bhulekh Land Record Online में जमीन का Complete Khatian Detail देख सकते है जिसमे Khatian Number, Owner Name, Father/Husband Name, Address, Total Land और Total Plot की जानकारी समाविष्ट है।
स्टेप ८: प्लाट नंबर से वेस्ट बंगाल भूलेख २०२१ सर्च करे।
प्लाट नंबर से अपनी जमीन का भूलेख khatian और plot information प्राप्त करने के लिए आपको स्टेप ४ में “Search by Plot” विकल्प को सेलेक्ट करना होगा।
स्टेप ९: अपना Plot Number दाखिल करे।
Search by Plot विकल्प सेलेक्ट करते ही उसके निचे एक बॉक्स दिखेगा जिसमे आपको अपनी जमीन का प्लाट नंबर दाखिल करना है। आपको plot number सही-सही दाखिल करना होगा तभी आप अपनी जमीन का भूलेख खतियान व प्लाट इनफार्मेशन ऑनलाइन चेक कर पाएंगे।
स्टेप १०: कैप्चा कोड प्रविष्ट करे और View बटन पर क्लिक करे।
स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा (सिक्योरिटी) कोड को बॉक्स में प्रविष्ट करे और View बटन पर क्लिक करे।
स्टेप ११: अपनी जमीन का प्लाट इनफार्मेशन देखें और अच्छे से चेक करे।
View बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने अपनी जमीन का Plot Information खुल जाएगा। इस में Plot Number, Classification, Total Area of the Plot, Plot Map और अन्य सभी जानकारी समाविष्ट है। अपना प्लाट इनफार्मेशन अच्छे से चेक करे।
भूलेख West Bengal Land Record Khatian & Plot Information अपने नाम से कैसे चेक करे?
पश्चिम बंगाल में आपको अपने खेत या प्लाट की जमीन की Khatian Detail या Plot Information चेक करनी हो तो आपके पास अपनी जमीन का खतियान नंबर (Khatian Number) या प्लाट नंबर (Plot Number) होना अनिवार्य है। West Bengal Bhulekh के अधिकारी वेबसाइट Banglar Bhumi (बंगलार भूमि) में अपने नाम से WB Bhulekh Bangla Bhumi Record online निकालने का कोई विकल्प हाल में उपलब्ध नहीं है। इसलिए आपको अपना West Bengal Bhulekh अपने खतियान नंबर या प्लाट नंबर से ही प्राप्त करना होगा।
Bhulekh West Bengal Khatian & Plot Information Mobile App से कैसे चेक करे [JOMIR TOTHYA App]
Bhulekh West Bengal Online सुविधा का उपयोग करने के लिए आपके पास कम्प्यूटर होना अनिवार्य नहीं है। आप अपने एंड्रॉइड मोबाइल से भी WB land record online khatian and plot information देख सकते है। इसके लिए आप चाहे तो फ़ोन के वेब ब्राउज़र से बंगलार भूमि वेबसाइट पर जा सकते है या फिर JOMIR TOTHYO एप्लीकेशन से अपनी जमीन का भूलेख खतियान विवरण और प्लाट इनफार्मेशन ऑनलाइन देख सकते है। JOMIR TOTHYO App आपको अपने मोबाइल में Google Play Store में मिल जाएगा, यहाँ पर हम वेस्ट बंगाल भूलेख की एप्प डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक भी दे रहे है जिससे आप एक क्लिक में अपने फ़ोन में JOMIR TOTHYO App इनस्टॉल कर पाएंगे।
भूलेख वेस्ट बंगाल से जुड़े हुए कुछ सामान्य प्रश्न (FAQs)
भूलेख वेस्ट बंगाल ऑनलाइन सुविधा का उपयोग करके पश्चिम बंगाल में रहनेवाला हर नागरिक अपने खेत या प्लाट का खतियान और प्लाट इनफार्मेशन देख सकता है। लेकिन इस सुविधा से सम्बंधित कुछ प्रश्न है जिनका उत्तर देना हम जरुरी समझते है।
प्रश्न १: वेस्ट बंगाल लैंड रिकार्ड्स ऑनलाइन चेक कैसे करे?
वेस्ट बंगाल में लैंड रिकार्ड्स ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको बंगलार भूमि वेबसाइट पर जाना होगा। वहा पर आप अपने Khatian Number और Plot Number की सहायता से WB Land Record Online चेक कर सकते है।
प्रश्न २: भूलेख वेस्ट बंगाल अपने नाम से कैसे देख सकते है?
क्षमा कीजिए, पर वेस्ट बंगाल भूलेख के बंगलार भूमि वेबसाइट पर अपनी जमीन की जानकारी (West Bengal Land Records) Khatian Number या Plot Number से ही देख सकते है। नाम से भूमि जानकारी देखने की सुविधा पश्चिम बंगाल में उपलब्ध नहीं है।
प्रश्न ३: वेस्ट बंगाल भूलेख लैंड रिकार्ड्स मोबाइल एप्प से कैसे चेक करे?
अपने मोबाइल पर JOMIR TOTHYA App इनस्टॉल करे और उस एप्लीकेशन में Khatian Information या Plot Information विकल्प सेलेक्ट करे। उसके बाद जरुरी जानकारी प्रविष्ट करके आप भूलेख वेस्ट बंगाल ऑनलाइन लैंड रिकार्ड्स चेक कर सकते है।
प्रश्न ४: जब No Record Found आये तब क्या करे?
जब आप बंगलार भूमि वेबसाइट पर Khatian Number या Plot Number से वेस्ट बंगाल लैंड रिकार्ड्स खोजते है तो कभी No Record फाउंड ऐसा मैसेज आ सकता है। इसका मतलब या तो आपकी जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है या फिर आपने अपना खतियान नंबर या प्लाट नंबर गलत प्रविष्ट किया है, उसे सुधार कर फिर से प्रविष्ट करे तो आपका WB भूलेख मिल जायेगा।
प्रश्न ५: भूलेख वेस्ट बंगाल लैंड रिकार्ड्स से सम्बंधित समस्या हो तो संपर्क कहा करे?
पश्चिम बंगाल भूमि सुधार विभाग ने ऑनलाइन लैंड रिकार्ड्स चेक करने के लिए बंगलार भूमि वेबसाइट बनायीं है। यदि आपको अपने खेत या प्लाट की जमीन का Khatian या Plot Information देखने में कोई समस्या हो तो आप Banglar Bhumi वेबसाइट पर Public Grievance में कंप्लेंट कर सकते है। इसके अलावा आप लैंड रिकार्ड्स वेस्ट बंगाल को टोल फ्री नंबर १८००३४५६६०० पर संपर्क कर सकते है।
अंतिम शब्द:
तो इस तरह से आप भूलेख वेस्ट बंगाल २०२१ खतियान और प्लाट इनफार्मेशन ऑनलाइन चेक कर सकते है। अपने खेत या प्लाट का Khatian & Plot Information देखने के लिए आपको WB land record online के बंगलार भूमि वेबसाइट www.banglarbhumi.gov.in पर जाना होगा। यदि आपके दोस्त या रिश्तेदार को अपनी जमीन का खतियान डिटेल या प्लाट डिटेल निकलना हो तो इस आर्टिकल को उसके साथ जरूर शेयर करे। यदि आपको अभी भी Bhulekh West Bengal Online के बारे में कुछ जानना हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है, हम बहुत जल्द आपके प्रश्नो का जवाब देंगे।